Viral Video: बेटे को पीठ पर बिठा बैसाखी में भीख मांगने की मां की मजबूरी! वीडियो देख आपका दिल कराह उठेगा
Viral Video: रॉबर्ट लिंग्दोह द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया एक बेहद मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक दिव्यांग महिला द्वारा अपनी पीठ पर एक बच्चे का वजन उठाए हुए दिखाई दे रही है. वीडियो में महिला की झुकी हुई पीठ पर बैठा बच्चा तरबूज खा रहा है, ऐसे में भी महिला झुकी हुई है और बैसाखी के सहारे बमुश्किल चल-फिर पा रही है...