ऐसी बर्बरता तो तालिबान भी नहीं करता है! भोपाली गुंडों ने युवक को बनाया `कुत्ता`
भोपाल/आकाश द्विवेदी: भोपाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें भोपाली गुंडे एक युवक के साथ बर्बरता करते नजर आ रहे हैं. वीडियो टीलाजमालपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां गुंडों ने एक युवक के गले में फंदा डालकर उसे कुत्ता बना दिया. इतना ही नहीं, फिल्मी स्टाइल में उससे माफी भी मंगवाई. युवक गुंडों के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपियों ने जरा भी नहीं सुनी और अपशब्द भी कहे. साथ ही हाथ में बेल्ट लेकर युवक को मारने की धमकी देते नजर आए. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवक के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया गया अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है. Zee मीडिया इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.