रीवा: LLB के एग्जाम में सामने आया नकल करने का वीडियो
Aug 19, 2022, 14:26 PM IST
रीवा में परीक्षा में किताब और मोबाइल देखकर विद्यार्थी पेपर देते हुए नजर आए. चाकघाट के टीडी महाविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों का नकल करने का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, यहां पर पैसे लेकर महाविद्यालय प्रबंधन खुद नकल की व्यवस्था कराता है.