Video: चलती बाइक पर दिखा कोबरा सांप, राइडर ने कूद कर बचाई अपनी जान
कोरबा में एक युवक की जान उस समय बच गई, जब उसे एहसास हो गया कि बाइक पर वो अकेला नहीं है, उसके साथ कोई और भी है. जैसे ही राइडर को पैर में कुछ चलने का अहसास हुआ और उसने नीचे देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई. दरअसल चलती बाइक पर एक कोबरा सांप उसके पैर पर चल रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए video