Viral Video: CM हेल्पलाइन में शिकायत करना कांग्रेसी नेता को पड़ा भारी, बदमाशों ने बेरहमी से पीटा, पगड़ी उतारी
Viral Video: जबलपुर से एक मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुराने विवाद की वजह से नरेंद्र पांधे के साथ जिम संचालक और उसके साथियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. बीच सड़क पर लात घूंसो से जम कर पीटा और स्कूटी में भी तोड़फोड़ की.पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा, रात 10 के बाद भी जिम संचालक अपने साथियों के साथ शराब पीकर गली मोहल्ले में करता है गाली गलौज.नजदीक में गुरुद्वारा होने के चलते पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में की थी शिकायत.