VIDEO: जब शिकारी खुद बना शिकार, चंद सेकंड में मगरमच्छ ने किया चीते का काम तमाम
Dec 05, 2020, 19:00 PM IST
चीते को सबसे फुर्तीला जानवर माना जाता है, जिसकी रफ्तार के आगे कोई जानवर नहीं टिकता, लेकिन एक मगरमच्छ के आगे चीते की चाल भी बेअसर साबित हुई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक नदी के किनारे पर एक चीता पानी पी रहा था, तभी एक मगरमच्छ तेजी से आया और चीते को दबोच लिया, मगरमच्छ चीते के दबोच कर पानी में ले गया और वही उसका काम तमाम कर दिया. यह पूरा घटनाक्रम महज कुछ सेकंड में ही घटा जहां चीता समझ भी नहीं पाया कब मगरमच्छ आया और उसे दबोच लिया.