Viral video: दिल्ली का `करोड़पति दही भल्ले वाला`, BMW कार में लाता है दुकान का सामान!
Viral video: दिल्ली में, मुकेश कुमार शर्मा "शर्मा जी चाट" नाम से प्रसिद्ध दही भल्ला स्टॉल चलाते हैं. 1989 से, वे अपने स्वादिष्ट दही भल्ले के लिए जाने जाते हैं, जिसके कारण उन्हें "करोड़पति दही भल्ले वाले" नाम मिला है. शर्मा जी अपनी बीएमडब्ल्यू कार में दुकान का सामान लाते हैं और एक टेबल पर अपना स्टॉल लगाते हैं. इनका दही भल्ला इतना लोकप्रिय है कि इसे खाने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.