Viral Video: खेसारी लाल के गाने पर काली साड़ी में लड़की ने दिखाया जलवा, लास्ट स्टेप की हो रही तारीफ
Apr 04, 2023, 18:02 PM IST
सोशल मीडिया (social media) पर देसी लड़की डांस तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वो खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के भोजपुरी 'डाल दे केवाड़ी में किल्ली' ( Daal de kewadi mein killi ) गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. लड़की के डांस स्टेप्स कमाल के लग रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shivyakdp नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.