Viral Video: नारियल फोड़ने का ये जुगाड़ देख लोग हुए हैरान, पकड़ लिया सिर, दिल पर रखा हाथ
VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर नारियल फोड़ने का एक वीडियो पब्लिक को हैरान कर रहा है. जिसमें नारियल को एक पन्नी में पैक किया और जब लिफ्ट के दरवाजे बंद होने लगे तो उसे दोनों दरवाजों के बीच रख दिया. ऐसे में जब लिफ्ट जाने लगी तो नारियल बाहर रह गया और सीधा ऊपर की तरफ टकराया. इससे पन्नी फट गई और नारियल जोर से आकर जमीन पर गिरा और टूट गया.