नगर निगम कर्मचारी की गंदी हरकत, महिला डांसर को सरेआम किया बेडटच VIDEO VIRAL
Oct 19, 2022, 22:11 PM IST
छतरपुर शहर के मेला जलविहार में अश्लील डांस का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि राई नृत्य में डांसर के साथ नापा कर्मी द्वारा छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. बुंदेलखंड के प्रख्यात और पारंपरिक राई नृत्य के दौरान नगरपालिका के भरे मंच पर एक नापा कर्मी मुकेश श्रीवास ने नृत्य करने आई नृत्यांगना से छेड़छाड़ कर दी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिए Video