Viral Video: क्या सच में 10 सेकेंड में छिल जाएगा अनार? सोशल मीडिया पर वायरल हुई `NINJA टेक्नीक`

रुचि तिवारी Jan 29, 2024, 16:58 PM IST

Viral Video: अब आपको अनार छीलने और उसके दाने निकालने में अपना ज्यादा समय नहीं गंवाना पडे़गा. सोशल मीडिया पर अनार छीलने की 'NINJA टेक्नीक' सामने आ गई है. जी हां. एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शख्स अनार में चार चीरे लगाकर आसानी से छीलते और काटते हुए नजर आ रहा है. आप भी देखें ये वीडियो और सीखें ट्रिक-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link