जमीन पर लेटे इंसानों के ऊपर दोड़ती हैं गाय, मौत से सीधे होता है सामना, देखिए इस अनोखी परंपरा को..
Viral Video: आदिवासी संस्कृति की एक अनोठी परंपरा जिसे गाय गोहरी के नाम से जाना जाता है. आपको दिखाते है जहां आस्था विश्वास से भी ऊपर है. हम बात कर रहे हे अलिराजपुर जिले के ग्राम सेजावड़ा की जहां पर गाय गोहरी के दिन बड़ी संख्या में लोग बाहर से आते है और मन्नत पूरी करने के लिए सैकड़ों गायों के पैरो में लेट जाते हैं.