देखिए स्कूल की टीचर का ये प्यारा वीडियो, मस्ती भरे अंदाज़ में बच्चों को सीखा रही कविता
Nov 11, 2022, 13:33 PM IST
सोशल मीडिया पर यूं तो हम कई सारे स्कूल के वायरल वीडियो को देखते हैं, लेकिन उनमें से कुछ वीडियो इतने खास होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता हैं. अब ठीक ऐसा ही एक प्यारी सी टीचर का वीडियो वायरल हो रहा हैं,जिसमें ये टीचर 'एक छोटी चिड़िया गई देहरादून' कविता सीखा रही हैं. इस वायरल वीडियो के एक खास बात यह भी है कि यह टीचर पढ़ाने की अपनी यूनीक स्टाइल के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.आप भी देखिए दिल को छू लेना वाला वायरल वीडियो...