Gujrat Singr Viral Video: सिंगर कीर्तिदान गढ़वी के प्रोग्राम में लोग टिकट नहीं रोटी लेकर आए, वीडियो देख कुछ समझ नहीं पाएंगे
Apr 18, 2023, 16:36 PM IST
Kirtidan Gadhvi Program Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर कीर्तिदान गढ़वी के प्रोग्राम में एंट्री के लिए टिकट की जगह रोटी लेकर लोग आए. यह वीडियो गुजरात के पाटन का बताया जा रहा है. वीडियो सामने के बाद लोग इसपर लगातार कॉमेंट्स कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो.