Viral Video: सपना चौधरी ने `पानी छलके` पर लगाए शानदार ठुमके, पब्लिक हुई दीवानी
Apr 29, 2023, 15:52 PM IST
Pani Chalke Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की पूरे देश में लोकप्रियता के चलते उनके कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. अब सपना का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना चौधरी ने अपने मशहूर हरियाणवी गाने 'पानी छलके' पर परफॉर्म किया है.