इस गाने के आगे फेल है सारे हरियाणवी सॉन्ग, पिया गाडी में घुमण चालो रेल में धक्के लागै स
Oct 05, 2022, 15:55 PM IST
सोशल मीडिया पर हरियाणवी सिंगर और निशा गुरगैन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में ये हरियाणवी गाने रेल में धक्का लागे से पर काफी गजब का डांस कर रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो में ये दोनों ही स्टार्स की खूब तारीफ कर रहे हैं . आप भी देखिए लड़की का ये बिंदास वायरल डांस वीडियो..