बर्फ पर जवानों ने `काला चश्मा` गाने पर किया डांस, Viral Video देखकर मिलेगी खुशी
Nov 12, 2022, 22:11 PM IST
काला चश्मा गाने पर आपने भाभी, लड़कियां, लड़कों सभी के डांस देख लिए होंगे, लेकिन अब जो आप वीडियो देखने जा रहे हैं, वो काफी अलग है. क्योंकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी जवान बॉलीवुड के फेमस सॉन्ग 'काला चश्मा' पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. जवानों का बर्फ में डांस स्टेप इतना शानदार है कि इसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में उनकी खुशी भी साफ देखी जा सकती है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. देखिए VIDEO