नीली साड़ी में भोजपुरी भाभी का धमाकेदार डांस, Video देख इंटरनेट पर मच गया बवाल
Dec 29, 2022, 14:11 PM IST
सोशल मीडिया पर एक भाभी के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाभी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (priyanka singh) के भोजपुरी 'घडी में बज गईल चार'(Ghadi Me Baj Gail char ) गाने पर शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. भाभी के डांस मूव्स लाजवाब के हैं. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग देसी भाभी के डांस और फेस एक्सप्रेशन को बहुत पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए यह वीडियो...