Indore: हिंदू लड़की के साथ आसिफ ने OYO में ली एंट्री, बजरंग दल ने की जमकर पिटाई
Oct 29, 2022, 02:04 AM IST
Indore Love Jihad Asif: इंदौर में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं को एक OYO होटल के कमरे से आसिफ नाम के मुस्लिम युवक को हिंदू लड़की के साथ पकड़ा. इसके बाद उस युवक की बजरंग दल के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.