Viral Video: पॉपुलैरिटी के लिए इस शख्स ने कर दीं सारी हदें पार, देखें वीडियो
Viral Video: भीड़ भरे बाजार में शूट किया गया एक अजीबोगरीब इंस्टाग्राम रील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का भरे बाजार में इंस्टा रील शूट कर रहा है. वीडियो में वह बॉलीवुड फिल्म 'करण अर्जुन' के गाने 'गप चुप गुप चुप' के बोल भी जोर-जोर से गा रहा है. वीडियो में देखें उसने आगे क्या -क्या किया...