Kailash Vijayvargiya: कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं किसी से नहीं डरता, 50 हजार वोटों से जीतूंगा चुनाव...
Kailash Vijayvargiya Viral Video: उज्जैन की नागदा-खाचरौद विधानसभा में गुरुवार को भाजपा की वृहद् कार्यकर्ता बैठक आयोजित हुई. जिसमें सम्मिलित होने कैलाश विजयवर्गीय भी पहुचें. दरअसल, क्षेत्र में 3000 करीब कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सरपंच एवं पार्षदों में क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत को टिकट नहीं देने से नाराजगी है. सबने इस्तीफा पेश कर दिया है. सम्भवतः नाराजगी दूर करने और पार्टी में डैमेज कंट्रोल के लिए पहुचें कैलाश ने सबको समझाते हुए कहा कि कभी-कभी हर एक निर्णय हमारी पसंद का नहीं होता. पार्टी जो कहे सर्वोपरि है. मेरा भी मन नहीं है लड़ने का, लेकिन में अपने क्षेत्र में रहूं या नहीं 50''000 वोट से जीतूंगा डरता थोड़े हूँ किसी से.