गजब बेज्जती है भाई! सड़क से उठाया पैसों से भरा पर्स, फिर हुआ ऐसा..; Watch Viral Video
May 20, 2023, 11:54 AM IST
Viral Video: इंस्टाग्राम पर @loves_xpress नाम के हैंडल से एक वीडियो अपलोड हुआ है जो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें लोग कमेंट कर रहे हैं कि गजब बेज्जती है भाई! दरअसल वीडियो में होता ये है कि एक शख्स को सड़क पर पैसों से भरा एक पर्स मिलता है. वो उसे उठाकर जैसे ही ओपन करता है वो एक विज्ञापन नजर आता है.