viral video: पुलिस स्टेशन की टंकी में बंदर ने लगाई डुबकी, देखिए कैसे नहा रहा...
निवाड़ी जिले में इस भीषण और उसम भरी गर्मी से परेशान बंदर ने पानी की टंकी में डूबकी लगाकार नहाया. बंदर का पानी की टंकी में नहाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ये पानी की टंकी पृथ्वीपुर पुलिस कार्यालय की छत की है.