Viral Video: बंदर का हिंदू रीति-रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार, 25 युवाओं ने कराया मुंडन
Viral Video: आगर मालवा के ग्राम गुराड़िया में पिछले दिनों एक बंदर की बिजली के खंभे से चिपकने से मौत हो गई थी. ग्रामीण युवाओं ने पहले हिंदू रीति-रिवाज से बंदर का अंतिम संस्कार किया. तीन दिन बाद उठवाना और राजस्थान के झालरापाटन स्थित चंद्रभागा नदी में अस्थी विजर्सन किए.