Viral Video: नक्सली ने पहली बार काटा केक, एसपी ने हाथ से खिलाया, देखिए वीडियो
Mar 18, 2023, 02:33 AM IST
दंतेवाड़ा जिले में आज फिर एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. जिले में समर्पित नक्सलियों का आंकड़ा अब 600 के पार पहुंच गया है. समर्पण करने वाले नक्सलियों का आंकड़ा 601 पहुंचा तो एसपी कार्यालय में समर्पित नक्सली हिड़मा से एसपी ने केक कटवाया और अपने हाथों से समर्पित नक्सली को केक खिलाया. इस मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार, एसपी दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ, सीआरपीएफ पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे. जिले में 64 गांव से अब तक नक्सली दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं. देखिए video