उज्जैन में 2 होटलों पर चला प्रशासन का बुलडोजर,नोटिस के बावजूद था अवैध संचालन
Oct 29, 2022, 02:04 AM IST
Ujjain Bulldozer Video : शहर में 2 होटल संचालकों को दो बार होटल खाली करने का नोटिस दिया गया और इसके बावजूद होटल चालू रखा. महाकाल थाना क्षेत्र के रविशंकर नगर हरिफ्टल ब्रिज के पास दो होटलों का अवैध संचालन किया जा रहा था. भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों को ध्वस्त किया गया है.वहीं होटल ध्वस्त होने के बाद अब संचालकों पर भी कार्रवाई हो सकती है.