Viral Video: बकरे ने उड़ाए धुएं के छल्ले, वीडियो हो रहा वायरल watch this
Apr 06, 2023, 14:57 PM IST
Goat Smoking Viral Video: इन दिनों इंटरनेट पर एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है . कुछ जानवर अपने स्वभाव से लोगों को चौंका देते हैं. आपने धार्मिक स्थलों पर धूप और धूनी जलते हुए तो अक्सर देखी होगी, लेकिन क्या कोई बकरा उस पर स्मोकिंग करते देखा है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक बकरा धूनी पर मजे से स्मोकिंग कर रहा है, वो भी किसी कुशल चेन स्मोकर की तरह.watch this video