MP Video: जिला अस्पताल में शराबखोरी! डॉक्टर ड्यूटी रूम में दारू पार्टी का वीडियो वायरल
MP Video: अनूपपुर जिला अस्पताल (Anuppur District Hospital) के डयूटी डाक्टर रूम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां दारू पार्टी की जा रही थी. वीडियो वायरल होते ही जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया जहां से आधा दर्जन शराब की बोतले मिली. आप भी देखें वीडियो...