Cuteness Overloaded! मासूम बिल्लियों को लगी ठंड, सो गई कंबल ओढ़ कर, देखें वीडियो
Dec 28, 2020, 07:44 AM IST
Cute सी नन्हीं बिल्लियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में ठंड से बचाने के लिए बिल्लियों के मालिक ने उन्हें कंबल से ढक कर सुला दिया है. कंबल हटते ही बिल्लियों का cute expression, सबका दिल जीत रहा है. अगर आपने अभी तक नहीं देखा यह वीडियो तो अभी देखें यहां...