भोपाल में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करने किया ऐसा जुगाड़, VIDEO देख आप भी कहेंगे- अरे मोरी मैया! जे का देख लियो...
MP News: एमपी अजब है, सबसे गजब है... ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता है. प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके देखने के बाद आप इस पर यकीन पर कर लेंगे. भोपाल के पटेल नगर रायसेन मार्ग पर एक शख्स ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी डायरेक्ट ट्रांसफॉर्मर से चार्ज करने के लिए लगा दी. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी जरूर कहेंगे- अरे मोरी मैया! जे का देख लियो... जी हां, सच कहा न. फिलहाल ये स्कूटी किसकी और कैसे उसने इतनी हिम्मत दिखाकर ऐसा जुगाड़ लगाया अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. देखें पूरा वीडियो-