Viral Video: चीन में कोरोना के प्रकोप के बीच कपल का जुगाड़,शॉपिंग के लिए यूज की COVID प्रूफ छतरी
Tue, 27 Dec 2022-8:52 pm,
COVID 19 Proof Umbrella: चीन में इस समय COVID-19 के मामलों में हाहाकार मचा है. इस बीच,एक चीनी कपल का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कपल एक कथित COVID-19-प्रूफ छतरी में खरीदारी करने जा रहा है. बता दें कि ये वीडियो पीपल्स डेली चाइना ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.