सिर पर कबूतर बैठाकर घूम रहे विधायकजी, कांग्रेस MLA का वीडियो वायरल

Sheopur MLA Babu Jandel, Vidhayak Ji Ka Video: श्योपुर विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक बाबू जंडेल अपने सर पर कबूतर बिठाकर घूमते दिखाई दे रहे हैं. सबसे खास बात यह है कि कबूतर भी विधायक के सिर पर आराम से बैठा हुआ है और इधर उधर घूमने पर भी नहीं उड़ रहा है. विधायक बाबू जंडेल लगातार अपने इस प्रकार के कारनामों से चर्चाओं में बने रहते हैं. कुछ दिन पहले इनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गले में सांप लपेटे हुए दिखाई दिए थे. वहीं, अब नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कबूतर सर पर बिठाकर विधायक घूमते नजर आ रहे हैं और पास में ही जल रही सिगरी पर हाथ सकते भी दिखाई दे रहे हैं. बाबू जंडेल श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. देखिए कांग्रेस विधायक के पक्षी प्रेम का ये वायरल वीडियो...

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link