`बलम थानेदार` पर लड़की ने किया अब तक का सबसे कमाल डांस! ठुमके देख प्रांजल दहिया को जाएंगे भूल
Pranjal Dahiya Haryanvi Song Reels:सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की ने छत पर 'मेरा बलम थानेदार चलावे जिप्सी' पर जबरदस्त डांस किया है. आपको बता दें कि लड़की की शानदार परफॉर्मेंस लोगों को खूब पसंद आ रही है. यहां तक कि कई लोगों ने इसे प्रांजल दहिया से भी बेहतर बताया है.