4 औरतें, एक जैसी साड़ी, फिर भी पहचान ली बच्चे ने अपनी मां,देखें Cute Video
Nov 23, 2022, 15:00 PM IST
Child Cute Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चार महिलाएं घूंघट के साथ एक ही रंग की साड़ी में बैठी हैं और कमरे में एक छोटे बच्चे को देखकर चारों महिलाएं उसको अपनी ओर बुलाने लगती हैं. वीडियो में आप देखिए कैसे आखिर बच्चा अपनी मां के पास ही जाता है.