Viral Video: जिम में अचानक हुई लड़के की मौत, वीडियो देख सदमे में कई लोग
Ghaziabad treadmill youth death Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक जिम में 19 साल के युवक सिद्धार्थ कुमार सिंह की ट्रेडमिल पर गिरने से हुई मौत हो गई. बता दें कि यह घटना सरस्वती विहार क्षेत्र में हुई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि युवक के ट्रेडमिल की स्पीड गिरने के बाद मशीन भी रुक गई थी.