तू हसके बोललू ए जान पर लड़की ने मटकाई कमर, इंटरनेट पर मचा धमाल
Jul 12, 2022, 23:58 PM IST
भोजपुरी फिल्मों और एल्बमों के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते हैं. बता दें कि लोग और इंटरनेट यूजर्स इन्हें देखना और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर रील वीडियो बनाना पसंद करते हैं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की ने अवनीश बाबू के गाने 'तू हसके बोललू ए जान' पर गजब का डांस किया है. बता दें कि ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.