Video: पब पार्टी में छापेमारी, पकड़े गए युवक-युवती पुलिस से ही भिड़े
Dec 26, 2020, 20:20 PM IST
इंदौर में क्रिसमस की देर रात कोरोना काल की गाइडलाइन के बावजूद पब में पार्टी चल रही थी. पता लगते ही विजय नगर थाना पुलिस ने कनाड़िया के एडम्स पब में छापेमारी की और कुछ युवाओं को धरदबोचा. जिसपर युवा भड़क गए और पुलिस को ही मारने लगे. पुलिस विभाग के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए युवाओं को पकड़ लिया . आप भी देखें ये वीडियो...