गाजे बाजे के साथ लहसुन की बुवाई करने पहुंचा किसान, देखें वीडियो
Oct 30, 2022, 21:11 PM IST
रतलाम जिले का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहै है, जिसमें किसान ढोल बैंड के साथ खेत मके जाते दिखाई दे रहा है. वीडियो में किसान घर से ट्रैक्टर लेकर उसके आगे बैंड बजाते जा रहे है, वहीं दूसरे तरफ वीडियो में खेत मे ट्रैक्टर से बोवनी करते किसान ढोल की थाप पर नजर आ रहै है. फिलहाल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिंन रतलाम के किसान इसे विरोध के रूप में बता रहे है. रतलाम के किसानो का कहना है कि यह किसान जो भी है, वह अपना विरोध जता रहे हैं, क्योंकि लहसुन में कम दाम मिलने से नुकसान हुआ और अब चूंकि बोवनी का समय है और दौबारा लहसुन बोई जा रही है उम्मीद यही है कि अब की बार सरकार किसानों को लहसुन में राहत देगी. आप भी देखिए किसान की गाजे बाजे के साथ लहसुन के बोवनी का वीडियो...