Chhatarpur:प्यास बुझाने के लिए वकील से मांगा पानी, मिलते ही निकाल लिया कट्टा
Oct 12, 2022, 17:44 PM IST
Chhatarpur Firing Viral Video:छतरपुर के लवकुशनगर में दिन दहाडे़ बदमाश ने फायरिंग करने का मामला सामने आया है.बदमाश ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की वारदात को अंजाम दिया है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घटना बस स्टैंड के पास की है.जहां सुबह एक बदमाश वकील के घर जाता है और पीने का पानी मांगता है.जब वह पानी लाता है तो यह बदमाश देसी कट्टे से पानी फेंक कर हवा में फायर कर देता है.घटना का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है.पीड़ित वकील ने लवकुशनगर थाने में शिकायत की है.जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.