Viral Video: बब्बर शेर की ऐसी जादू की झप्पी, लोगों ने कहा दुनिया का सबसे बड़ा HUG
Aug 20, 2023, 12:29 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक शेर युवक को गले लगाते दिख रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में शेर कूद कर युवक को गले लगाता है. इसे देखकर यूजर्स का कहना है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा HUG है.