`रिश्वत` लेने के बाद ही बंदर ने लौटाई मास्टर की चाबी, देखें वीडियो
Nov 29, 2020, 17:50 PM IST
शिवपुरी के करैरा में आज एक मजेदार वाकया देखने को मिला. यहां एक मास्टर की बाइक में लगी चाबी को बंदर निकालकर ले गया. इसके बाद मास्टर साहब बड़ी देर तक बंदर से चाबी पाने की कोशिश करते रहे लेकिन बंदर उनके झांसे में नहीं आया. बाद में जब मास्टर ने बंदर को केले और बिस्किट दिए उसके बाद ही बंदर ने चाबी वापस मास्टर साहब को दी.