Narsinghgarh Video: बदमाशों के हौंसले बुलंद! पिता-पुत्र को 15 किलोमीटर तक निर्वस्त्र कर बेल्ट से पीटा गया
Narsinghgarh News: नरसिंहगढ़ से एक मामला सामने आया है. जहां बाप-बेटे को नग्न कर कहीं देर तक बेल्ट से पीटा गया. दबंगों द्वारा पीड़ित को नग्न कर पीटा गया और जबरदस्ती उनकी जमीन हड़पने की कोशिश की गई. पीड़ित का कहना है कि उन्हें और उसके बेटे को दबंगों ने नग्न कर. कहीं देर तक पीटा और नंदगांव से लेकर नरसिंहगढ़ तक बदमाश निर्वस्त्र कर उन्हें पीटते हुए ले गए. जमीन नाम करने के लिए हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया और उनके पैसे भी छीन लिए गए. बदमाशों ने उन पर दबाव बनाया उनकी जमीन बदमाशों के नाम नहीं की तो नदी में ले जाकर फेंक देंगे और जान से मार दिया जाएगा. बदमाशों ने 15 किलोमीटर तक निर्वस्त्र कर पीड़ित को बेल्ट से पीटा. उनकी पिटाई देख लोगों ने पुलिस को सूचना भी दी लेकिन कहीं देर तक पुलिस नहीं पहुंची.