MP News: सपेरा का हो गया भंडाफोड़, करोड़ों की कीमत के सांपों का चल रहा काला बाजार
MP News: भोपाल (Bhopal) में नाग पंचमी के मौके पर NGO ने सांप तस्करों को पकड़ा है. जो करोड़ों की कीमत के सांपों की तस्करी करते थे. NGO ने करीब 19 जहरीले सांपों के साथ सपेरों को पकड़ा है. बता दें कि सपेरे सांपो के मुंह सिलकर लाए थे. तस्करी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.