Video: मार्केट में आया पान बर्गर, अब इसे थूकें या खाएं... वायरल हुआ ये बर्गर
May 03, 2023, 11:39 AM IST
फेंटा मैगी, आम पिज्जा, आइसक्रीम गुलगप्पे, मोमो पैटी, ओल्ड मोंक वाली पानी पुरी जैसे तमाम अजीबोगरीब फूड के बाद अब मार्केट में पान बर्गर आया है. पान बर्गर का 15 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बर्गर को बनाने वाले शख्स ने बर्गर बन में पान का पत्ता रखक उसमें मीठी सौंफ, चॉकलेट, बर्फी, बादाम, कत्था, चूना, मीठी चटनी और क्रीम समेत तमाम चीजों की स्टफिंग की है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कंफ्यूज हो रहे हैं कि इस बर्गर को खाएं या थूकें? आपका क्या ख्याल है?