पक्की सड़क नहीं थी तो बाइक पर निकल पड़े कलेक्टर, Video वायरल हुआ तो तारीफों की लगी लाइन
Dec 15, 2022, 12:18 PM IST
रतलाम में कलेक्टर का बाइक पर दौरे का वीडियो वायरल हो रहा है. टोले मजारों पर सड़क मार्ग नहीं होने के कारण वो बाइक पर निकल पड़े. रतलाम में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और काफी सुर्खियां भी बटोर रहा है. वीडियो में कलेक्टर आदिवासी ग्रामीण अंचल में पक्की सड़क नहीं होने से अपना सरकारी वाहन छोड़ बाइक से दौरा करते दिखाई दिए. वीडियो बुधवार का है, जब कलेक्टर आदिवासी अंचल बाजना के दौरे पर थे. खराब सड़क होने के कारण शासकीय गाड़ी नहीं जा पा रही थी तो इलाकों में रहने वाले लोगों की सुध लेने कलेक्टर बाइक पर ही आगे निकल गए और ग्रामीणों से समस्याएं जानी. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की इस तस्वीर की सभी सराहना कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि कलेक्टर के इस दौरे के बाद इन इलाकों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कितनी हो पाती है या सिर्फ यह दौरा ही चर्चाओं में रह जाएगा.