Sanp Nevle Fight : सांप-नेवले की हुई खतरनाक लड़ाई, अंत में जो हुआ देख चौंक जाएंगे
Sep 19, 2022, 19:11 PM IST
Sanp Nevle Ki Ladai Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप और नेवला आपस में लड़ रहे हैं. सांप और नेवला के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था. सांप ने नेवले को कई बार काटा.जिससे वह लगभग घायल हो गया और लड़ने में कमजोर हो गया. आगे क्या हुआ यह देखने के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.