Seoni: चलते ट्रक में लगी आग,जल कर राख,ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर जान बचाई
Oct 03, 2022, 19:14 PM IST
Seoni Truck Fire Video: जिले में चलते ट्रक में लगी आग.NH-44 में ग्राम सोनाडोंगरी के पास की घटना.ऑयल का रिसाव होने से लगी ट्रक में आग.ट्रक धू-धू करके जला,ट्रक में रखे 35 हजार रुपये नगद और कागजात भी जलकर हुए खाक.जबलपुर से लोहा लेकर गोवा जा रहा था ट्रक.ड्राइवर कंडक्टर ने ट्रक से कूदकर बचाई जान.फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू ,बंडोल पुलिस मामले की जांच में जुटी.