Viral Video: ईसाई शिक्षक ने हिंदू लड़कियों की कॉपी में आई लव यू लिखा, स्कूल में मच गया हंगामा
Sep 21, 2022, 18:04 PM IST
Raisen Teacher News: रायसेन के मंडीदीप के राज हाइट स्कूल सिमराई में एक ईसाई शिक्षक ने हिंदू लड़कियों की कॉपी में मीट मी और आई लव यू लिखा,जब घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो वे स्कूल पहुंच गए.प्रधान और पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं.