Viral Video: शख्स ने वीणा से बजाया राष्ट्रीय गान, शानदार वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
Aug 15, 2022, 11:33 AM IST
Veena National Anthem Video: आज 15 अगस्त है. इसलिए इससे रिलेटेड स्टेटस आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे. अब इंटरनेट पर एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स ने वादियों में वीणा से हमारे देश का राष्ट्रीय गान 'जन गण मन बजाया है. बता दें कि इंटरनेट यूजर्स को ये वीडियो बहुत ही पसंद आ रहा है. जिस तरह से शख्स ने वीणा से 'जन गण मन' को प्ले किया है. इंटरनेट पर इसकी खूब तारीफ हो रही है.