Bhensa Ka Video: 7 शेरों से अकेले ही भिड़ गया ये भैंसा! फिर जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते
Bhaisa Ka Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जंगल में नदी के किनारे एक भैंसा नजर आ रहा है. वह यहां चर रहा है लेकिन अचानक शेरों का एक झुंड वहां से गुजरता है और उनकी नजर भैंसे पर जाती है. फिर क्या था सभी वहां पहुंच जाते हैं और शिकार के लिए भैंस को घेर लेते हैं. इससे पहले कि सब मिलकर भैंस का शिकार करें, भैंसा खुद ही सब पर हमला कर देता है. वह बारी-बारी से सभी शेरों को वहां से खदेड़ देता है.